नबाब मलिक पर दाऊद का साया
गिरफ्तार करके ईडी ने आरोप लगाया
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए एनसीपी नेता नवाब मलिक को अदालत ने 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है. नवाब मलिक को अब 4 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. नवाब मलिक 8 दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे, ट्वीट कर कहा- तुम्हारा वक्त है…हमारा दौर आएगा! NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मनी लॉन्डिंग मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. अब महाविकास अघाड़ी सरकार के सभी मंत्री केंद्रीय एजेंसी की इस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार के दिन शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे.भारतीय जनता का कहना है कि अब नबाब , मालिक का जमाना नहीं रहा कितना ही छोटा हो या बड़ा सब समान है। उनको कानुन का साथ देकर उसका सम्मान करना चाहिए ।दुध का दुध और पानी का पानी होना तय है
क्यों महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को किया गया गिरफ्तार? जानें क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित जमीन डील से जुड़े होने का आरोप है.