Crime Suchna Alert
देश महाराष्ट्र राजनीति विश्व

भाजपा का निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

पहला सुख निरोगी काया – सुनील अग्रवाल
स्वस्थ जीवन ही जीवन का आधार – मौर
मीरा भायदर में भारतीय जनता पार्टी की और से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है भाजपा के जिला सचिव एवं गोल्डन नेस्ट मण्डल के प्रभारी निरंजन मौर ने बताया की  स्वास्थ्य जीवन ही जीवन का आधार है । यह अग्रवाल परिवार फाउंडेशन के सहयोग से दिनांक 13 फरवरी 2022 रविवार सुबह 9 बजे से 12 बजे तक साईं बाबा मंदिर ओल्ड गोल्डन नेस्ट मीरा भायदर रोड के पास  रखा गया है । सुनील अग्रवाल समाजसेवक एवं  भाजपा जिला मिडिया सह संयोजक ने कहा की पहला सुख निरोगी काया बाकी सारे सुख बाद में । अतः स्वास्थ्य रहै तथा दुसरो को भी जागरुक करे ।

Related posts

मिरा भाईदर शहर जिला में 11 जनवरी सहकार भारती स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया – प्रमुख सुनील अग्रवाल (पत्रकार)

Crime Suchna Alert

रीना मेहता बनी मीरा भायन्दर की प्रथम महिला , हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर तोड़ा रिकॉर्ड

Crime Suchna Alert

माता रानी की रीना मेहता पर कृपा , हजारों भक्तों के साथ मां. ग्रहराज्य मन्त्री कृपा शंकर सिंह ने भी माता के दरबार में लगाई हाजिरी

Crime Suchna Alert