मिरा भाईदर में सहकार भारती स्थापना दिवस की धूम
11 जनवरी मिरा भाईदर शहर जिला में सहकार भारती स्थापना दिवस पर स्नेह मिलन समारोह रखा गया जिसके प्रमुख सुनील अग्रवाल ने सभी का स्वागत व आभार प्रगट किया । कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि शेलेश दरगुडे कोंकण विभाग अध्यक्ष ने पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया तथा महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम में शामिल निलेश गोसावी, ( कार्यकारी अध्यक्ष), संध्या माने ( महिला अध्यक्ष) सहीत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।