Crime Suchna Alert
Uncategorized महाराष्ट्र राजनीति

कोंकण ग्रेजुएशन में बीजेपी का परचम, निरंजन डावखरें की जीत की हैट्रिक

विधान परिषद के कोंकण डिवीजन ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र के वार्षिक चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज नेरुल के एग्री कोली संस्कृति भवन में शांतिपूर्ण ढंग से की गई। मतगणना के लिए कुल 42 टेबल लगाये गये थे. इस चुनाव में कुल 1 लाख 43 हजार 297 मतदाताओं ने मतदान किया था. इनमें से 1 लाख 32 हजार 071 वोट वैध थे जबकि 11 हजार 226 वोट अवैध थे. जीत के लिए 66 हजार 036 वोटों का कोटा तय किया गया था.
​​निरंजन वसंत डावखरे, जिन्होंने 1 लाख 719 पहली पसंद के वोट हासिल करके जीत का कोटा पूरा किया, कोंकण डिवीजन ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए।

प्रत्याशियों को मिले वोट इस प्रकार हैं । डावखरे की बारी मतो कि जीत दर्ज करने में मिरा भायंदर के पुर्व विधायक नरेंद्र मेहता सहयोग रहा जिससे यह प्रतीत होता है की नरेन्द्र मेहता की लोकप्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है।

1) निरंजन वसंत डावखरे (भारतीय जनता पार्टी) – 1 लाख 719

2) किर रमेश श्रीधर (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) – 28 हजार 585

3) विश्वजीत तुलसीराम खंडारे (भीम सेना) – 536

Related posts

*भाजपा की सशक्त नेता महिला रीना मेहता* *हजारों महिलाओं को भाजपा से ज़ोडकर किर्तिमान स्थापित किया* – *रवि व्यास*

Crime Suchna Alert

महायुति की बनेगी सरकार,एकनाथ शिंदे ने पूरी तरह छीन ली शिवसेना! Exit Poll में उद्धव ठाकरे को दोहरा झटका

Crime Suchna Alert

जिलाध्यक्ष रवि व्यास का नेतृत्व छक्के छुड़ाएंगे विरोधीयो के -प्रविण दरेकर

Crime Suchna Alert