Crime Suchna Alert
Uncategorized

मिरा रोड के पास चलती ट्रेन में कैसे हुआ मौत का तांडव, कॉन्स्टेबल क्यों बना 4 लोगों का हत्यारा

 की पूरी कहानी: चलती ट्रेन में कैसे हुआ मौत का तांडव, कॉन्स्टेबल क्यों बना 4 लोगों का हत्यारा?

पालघर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद चेतन ने चलती ट्रेन में फायरिंग शुरू कर दी. उसने सबसे पहले ASI को गोली मारी, इसके बाद 3 यात्रियों पर फायरिंग की. इसके बाद वह चेन पुलिंग करके ट्रेन से कूद गया. हालांकि, उसे RPF के जवानों ने गिरफ्तार कर

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में फायरिंग (फोटो- आरोपी चेतन (दाएं) और मृतक ASI टीकाराम (बाएं) )जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में फायरिंग
  • 31 जुलाई 2023
  • जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास अंधाधुंध फायरिंग हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले RPF कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में आरपीएफ के ASI और तीन यात्रियों की मौत हो गई.

पालघर मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन मानसिक रूप से अस्थिर है. चेतन ने अचानक चलती ट्रेन में ASI टीका राम पर फायरिंग की. इसके बाद चेतन दूसरी बोगी में गया, जहां उसने तीन यात्रियों पर फायरिंग की. इसमें चार लोगों की मौत हो गई.

भागने की फिराक में था कॉन्स्टेबल 

कॉन्स्टेबल चेतन ने चारों की हत्या के बाद भागने का प्रयास किया. उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और मीरा रोड के पास ट्रेन से कूद गया. हालांकि, बाद में उसे GRP जवानों ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया

Related posts

दहिसर चेक प्वाइंट पर ठेकेदारों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – परिवहन मंत्री, प्रताप सरनाईक की दहाड़े –

Crime Suchna Alert

क्राइम सुचना अलर्ट और जिला मिडिया सह संयोजक सुनील अग्रवाल का स्वागत  करते हुए भावि नगरसेवक मनीष सिंह 

Crime Suchna Alert

जब तक हर हर तिरंगा नही मुंह मे अनाज का दाना नही!12 लाख घरों में तिरंगा पहुंचायेगे रवि व्यास – सुनील अग्रवाल भाजपा जिला मिडिया सह संयोजक

Crime Suchna Alert