Crime Suchna Alert
Uncategorized

रंगें हाथों पकड़ा गया भोंसले आयुक्त ने शिकायत के बाद प्रभाग 6 से भगाया, उठ रही है सम्पत्ति की जांच की मांग ?!!

रंगे हाथों पकड़ा गया गजानन भोंसले !

25 सालो से बार बार सेटीग से आता है प्रभाग 6 में

मिरा भायंदर – मिरा भायंदर में जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है वैसे वैसे मनपा के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों का भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है। गजानन भोंसले नामक व्यक्ति टेक्स कलेक्शन का कार्य पिछले २५ सालों से कर रहा है वो भी काशिमीरा एरिया में लेकिन कुछ जागरूक लोगो की वजह से कुछ समय के लिए दुसरे विभाग में बदली हो जाती है लेकिन फिर से सेटीग करके प्रभाग समिति ६ में वापस ट्रांसफर करवा लेता है । भोंसले ने करोड़ों की सम्पत्ति अपने रिस्तेदारो के नाम से बना ली है स्कुल की जगह सहित चालियो में २० से ज्यादा रुम बना रखें हैं जिनका भाड़ा नकद आता है मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति से लाखों रुपए मांगते हुए एक व्यक्ति ने शिकायत मनपा आयुक्त को कर दी जिससे उसका ट्रान्सफ़र कर दिया गया। जागरूक लोगो का कहना है की गजानन भोंसले की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए ।

 

Related posts

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुन्य तिथि के अवसर पर रवि व्यास ने जनसंघ के नेता के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया

Crime Suchna Alert

*भाजपा की सशक्त नेता महिला रीना मेहता* *हजारों महिलाओं को भाजपा से ज़ोडकर किर्तिमान स्थापित किया* – *रवि व्यास*

Crime Suchna Alert

शिव सेना की शिव सेना से जंग MVA तंग, राज्यपाल करेंगे विधानसभा भग ?

Crime Suchna Alert