Crime Suchna Alert
Uncategorized

मीरा भायंदर मे अबकी बार हिन्दू आमदार ! ,एड. रवि व्यास ने बजाया चुनावी अभियान का बिगुल,

 

व्यास ने बजाया चुनावी अभियान का बिगुल हिन्दूओं में खुशी की लहर

 

मीरा रोड़ मे चुनावी जनसम्पर्क कार्यालय का उदघाटन, बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता रहे मौजूद

मीरा भायंदर – 145 मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास के नेतृत्व मे चुनावी अभियान की जोर शोर से शुरुआत कर दी है. गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन मीरा रोड़ के बालाजी होटल के पास रवि व्यास ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए रवि व्यास ने कहां की एक बार फिर भाजपा के गढ़ मीरा भायंदर मे कमल खिलाना है और इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.

Related posts

पानी को लेकर मिरा भायदर में चल रही राजनीति , पाईप लाईन के डेमेज का कार्य चल रहा है 2 ,3 दिन में पानी रेग्युलर हो जाएगा – शरद नानेगावकर

Crime Suchna Alert

बदलापुर मुठभेड़ मामले में एक अलग मोड़ आ गया है। अक्षय शिंदे के माता-पिता ने अचानक यह कहते हुए केस से हाथ खींच लिया कि वे अब यह केस नहीं लड़ना चाहते

Crime Suchna Alert

महायुति की बनेगी सरकार,एकनाथ शिंदे ने पूरी तरह छीन ली शिवसेना! Exit Poll में उद्धव ठाकरे को दोहरा झटका

Crime Suchna Alert