Crime Suchna Alert
Uncategorized

राजस्थानी होली महाउत्सव में दिखेंगी एकता, दस हजार लोगों की उपस्थिति, महाराष्ट्र के विकास में राजस्थानियों की भी अहम भूमिका -गोविन्द पुरोहित (अध्यक्ष)

राजस्थान 36 कोम के लिए तन मन धन न्यौछावर  रतन सिंह तुरा


सुनील अग्रवाल 

6 और 7 मार्च को बाळासाहेब ठाकरे मैदान में आयोजित होने वाले होली महा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सफल बैठक बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज बंधुओं की उपस्थिति दर्ज हुई । बैठक में उपस्थित  अध्यक्ष तथा जागरूक टाईम्स के सम्पादक ने साफ साफ कहा की महाराष्ट्र के विकास के योगदान में राजस्थानीयो की अहम भूमिका रही है उन्होंने कहा की होली महोत्सव का मतलब राजस्थानी समाज की एकता और अखंडता को कायम रखते हुए राजस्थानीयो को हर कदम पर सहयोग करना और उनके हितों की रक्षा करना एक दुसरे का सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने आव्हान किया कि राजस्थान से 36 कौम के लोग एक साथ आए तथा प्रोग्राम को सफल बनाये ताकी राजस्थानीयो के विकास और अधिकार की रक्षा की जा सके बैठक में उपस्थित संस्था के संस्थापक रतन सिंह  नुरा सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे

 

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

डील में साइन ? अब बेटे फराज मलिक को पूछताछ के लिए समन भेज सकते हैं?

Crime Suchna Alert

घर बैठे मिनटों में करें Voter ID Card के लिए आवेदन, किसी भी करेक्शन के लिए जानें प्रोसेस

Crime Suchna Alert

*शान्ति स्टार के हाथ कानुन से लम्बे ?* मनपा आयुक्त की पार्टनरशिप ? *लोकल नगर सेवक की चुप्पी को क्या नाम दें !*

Crime Suchna Alert