Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

रवि व्यास ने नीच को मारा तमाचा और फर्जी न्युज चेनल वाले को दिखाई उसकी औकात

 

रवि व्यास ने स्थापना दिवस पर बनाया रिकॉर्ड
महिलाओं को भाजपा पर ही भरोसा – रिना मेहता

६ अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में माजी शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास  की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार इतने कार्यकर्ताओं की तादाद देखी है।महिला जिलाध्यक्ष  रीना मेहता ने कहा की महिलाओं को भाजपा पर पुरा भरोसा है रीना मेहता ने बताया की अबकी बार  ८० पार में हम महिलाऐं पुरा समर्थन रहेगा। कार्यकर्ताओं ने रवि व्यास का भरपुर समर्थन करते हुए  हजारों कि संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई क्योंकि यह भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास की इज्जत का सवाल था । अभी ४ अप्रैल के गणगौर के एक सस्था के प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति करवा कर सफल बनाया था । भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने क्राइम सुचना अलर्ट को बताया  कि भाजपा को नीचा दिखाने के लिए नीच व्यक्ति ने प्रोग्राम को खराब करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया तो एक फर्जी न्युज चेनल  का  पत्रकार जो अपने आपको चेनल पत्रकार बताकर विडीयो तोड़ मरोड़ कर inबनाकर ब्लेक मेल करना तथा  न्युज चेनल बताकर लोगों को गुमराह करता है को पैसा देकर रवि व्यास और भाजपा की हार बताया था। रवि व्यास ने आज की अपार भीड़ जो ग्राउंड में नहीं समा पा रही थी की और इशारा करते हुए एक तरह से उस नीच आदमी को जौरदार तमाचा मारा तथा उस फर्जी  को जो न्युज चेनल बताकर जनता को गुमराह करने वाले को उसकी औकात दिखाई की पैसे लेकर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश ना करें सत्य दिखाये जो सामने है नहीं तो भाजपा भ्रष्ट नेताओं को जेल भेज सकती तो फर्जी न्युज चेनल वाले इस फर्जी पत्रकार को क्यों नहीं

Related posts

बांग्लादेशयो, रुग्याऔ , बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के लिए भारत सबसे सुरक्षित देश–अश्विनी उपाध्याय

Crime Suchna Alert

लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ी; हालत गंभीर  लाखों प्रशंसक  भगवान से ने की जल्दी ठीक होने की दुआ

Crime Suchna Alert

माता रानी की रीना मेहता पर कृपा , हजारों भक्तों के साथ मां. ग्रहराज्य मन्त्री कृपा शंकर सिंह ने भी माता के दरबार में लगाई हाजिरी

Crime Suchna Alert