Crime Suchna Alert
क्राइम देश महाराष्ट्र राजनीति

देशद्रोहीयो के समर्थन में विकास आघाड़ी सरकार है क्योंकि यह निर्लज सरकार है – रवि व्यास

रवि व्यास ने किया वार

गिरफ्तार नबाब मलिक को तुरन्त बर्खास्त करे सरकार

आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की ईडी के द्धारा गिरफ्तारी के बाद भी मंत्री पद से इस्तीफा नही देने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मीरा-भाइंदर जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के नेतृत्व में पुर्व महापौर चन्द्रकात वैती, जिला संगठन संयोजक अनिल भोसले,नगरसेवक व कोषाध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल सहीत कई नगरसेवक नगरसेविकाओ सहीत सेकंडों पदाधिकारी व कार्यकर्ताऔ ने आज जोरदार प्रदर्शन करके नबाब मलिक को मन्त्रीमण्डल से बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शन के दोरान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने कहा की आतंकियों को समर्थन करने वाली सरकार को अल्पसंख्यक मन्त्री नबाब मलिक को तुरन्त मन्त्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए था लेकिन यह निर्लज सरकार बर्खास्त करने के बजाए देशद्रोहीयो के साथ खड़ी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश की जनता के समर्थन में खड़ी है ऐसे नेताओ को पद बर्खास्त करने की मांग करती रहेगी तथा नबाब मलिक के बाद और कई भ्रष्ट नेताओं को गिरफ्तार करवा कर अपना राष्ट् धर्म निभाएंगी

Related posts

वारिस पठान गिरफ्तार,25 को टी राजा का इंतजार ?

Crime Suchna Alert

इस्लाम कबूल कर लो नहीं तो गोली मार दूंगा’; नाबालिग लड़की को धमकी, दो युवक गिरफ्तार

Crime Suchna Alert

विरोधी देखते रह जाएंगे , जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सभी मिलकर बीजेपी को मीरा भायंदर में भाजपा को सुपर पावर बनाएंगे-रवि व्यास

Crime Suchna Alert