Crime Suchna Alert
Uncategorized

वोटों की तलब , शराब और मांस मछली बांटने में हिन्दू शेरनी का पठान‌ ( मुस्लिम )कनकशन !

गीता जैन समर्थकों द्वारा शराब एवं मांस का वितरण !

भायंदर पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब और मछली का भंडार

अलर्ट संवाददाता

मिली जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि विधायक गीता जैन के समर्थक चुनाव से पहले शराब और मांस बांट रहे हैं, भयंदर पुलिस ने गणेश देवल नगर इलाके में वितरण के लिए लाई गई शराब और मछली का बड़ा स्टॉक जब्त किया भी है।
इस मामले में गीता जैन के समर्थक इरफान पठान और एक रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भायंदर पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि विधानसभा चुनाव को लेकर भायंदर पश्चिम के गणेश देवल नगर इलाके में शराब और मछली बांटी जाएगी. तदनुसार, भयंदर पुलिस की एक टीम शनिवार को गणेश देवल नगर इलाके में खाड़ी तट पर गई और एक रिक्शा को संदिग्ध पाया। इस रिक्शे के आसपास लोग जमा हो गए। तो पुलिस टीम ने संबंधित रिक्शा की जांच की. इस बार रिक्शा में अंग्रेजी निर्मित चार बक्सों में 192 बोतल शराब और चार किलो मछली भरी हुई है.

जब इस बारे में रिक्शा चालक लालजी राजभर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह इरफान पठान नाम के शख्स के कहने पर मीरारोड से मड़िया और मछली लेकर आये थे.
विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इरफान गीता जैन के समर्थक हैं. इस मामले में पुलिस ने शराब और मछली का जखीरा जब्त कर रिक्शा चालक राजभर और जैन समर्थक पठान के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जबकि गीता जैन खुद जैन समुदाय से आती हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता मतदान को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को शराब और मछली बांट रहे हैं, जिससे उन्हें आश्चर्य हो रहा है। साथ ही जैन को पूर्व मुख्य सूत्रधार बताते हुए उनकी कार्यप्रणाली पर जैन समाज की ओर से कड़ा रोष व्यक्त किया गया है.

Related posts

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुन्य तिथि के अवसर पर रवि व्यास ने जनसंघ के नेता के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया

Crime Suchna Alert

*शान्ति स्टार के हाथ कानुन से लम्बे ?* मनपा आयुक्त की पार्टनरशिप ? *लोकल नगर सेवक की चुप्पी को क्या नाम दें !*

Crime Suchna Alert

बदलापुर मुठभेड़ मामले में एक अलग मोड़ आ गया है। अक्षय शिंदे के माता-पिता ने अचानक यह कहते हुए केस से हाथ खींच लिया कि वे अब यह केस नहीं लड़ना चाहते

Crime Suchna Alert