मिरा भायंदर - मिरा भायंदर में जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है वैसे वैसे मनपा के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों का भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है। गजानन भोंसले नामक व्यक्ति टेक्स कलेक्शन का कार्य पिछले २५ सालों से कर रहा है वो भी काशिमीरा एरिया में लेकिन कुछ जागरूक लोगो की वजह से कुछ समय के लिए दुसरे विभाग में बदली हो जाती है लेकिन फिर से सेटीग करके प्रभाग समिति ६ में वापस ट्रांसफर करवा लेता है । भोंसले ने करोड़ों की सम्पत्ति अपने रिस्तेदारो के नाम से बना ली है स्कुल की जगह सहित चालियो में २० से ज्यादा रुम बना रखें हैं जिनका भाड़ा नकद आता है मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति से लाखों रुपए मांगते हुए एक व्यक्ति ने शिकायत मनपा आयुक्त को कर दी जिससे उसका ट्रान्सफ़र कर दिया गया। जागरूक लोगो का कहना है की गजानन भोंसले की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए ।