Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

पार्किंग की समस्या के बावजूद दंड अन्याय पूर्ण पार्किंग व्यवस्था नहीं तो जुर्माना नहीं, जुर्माना नहीं ठोकना चाहिए- भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास

पार्किंग की समस्या के बावजूद दंड अन्याय पूर्ण – रवि व्यास 

जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने पुलिस आयुक्त को लिखा 

आयुक्त करें

सच का सामना 

भायंदर। मीरा भायंदर के अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग न होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग ना होने का फायदा उठाकर ट्रैफिक पुलिस वाले वाहन चालकों पर लगातार जुर्माना ठोकते रहते हैं। मीरा भायंदर बीजेपी के जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जहां बीएमसी अथवा निजी प्रतिष्ठानों की पार्किंग नहीं है, ऐसे स्थानों पर पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई न करने की मांग की है। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में एड रवि व्यास ने कहा है कि महापालिका मुख्यालय, सह विभाग कार्यालयों, पुलिस आयुक्तालय कार्यालय, विभिन्न पुलिस स्टेशनों, विभिन्न महापालिका अस्पतालों, सरकारी तथा निजी बैंकों, पूजा स्थल, रजिस्ट्रेशन कार्यालय, सिनेमा गृह, नाट्य गृह, स्कूल, कॉलेज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण लोग मजबूरी में अपना वाहन खड़ा करते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करना अन्याय पूर्ण है। पत्र में कहा गया है कि वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों गैरेज तथा पुरानी गाड़ियों की बिक्री करने वाली दुकानों के सामने खड़ी सैकड़ों गाड़ियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती। ऐसे में निर्दोष वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई रोकने की नितांत आवश्यकता है।

Related posts

जब तक हर हर तिरंगा नही मुंह मे अनाज का दाना नही!12 लाख घरों में तिरंगा पहुंचायेगे रवि व्यास – सुनील अग्रवाल भाजपा जिला मिडिया सह संयोजक

Crime Suchna Alert

5 दिन में गिरेगी 31 महीने पुरानी उद्धव ठाकरे की सरकार! अब तक चुप रही भाजपा का प्लान तैयार…

Crime Suchna Alert

गांवों में और बढ़ेंगी सुविधाएं, समृद्ध होंगे लोग

Crime Suchna Alert