Crime Suchna Alert
Uncategorized

भाजपा युवा अध्यक्ष दरोगा पांडे ने जिला अध्यक्ष रवि व्यास के साथ अपना जन्मदिन अपन्गो के साथ नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मनाया

10 जुलाई । दिव्यांग एवँ पीड़ितजनों की सेवा में 36 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के भायंदर जिला अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई के भायंदर जिला थाने (महाराष्ट्र) में ऐसे मेगा शिविर आयोजित किये गए इन शिविरों में दुर्घटनाओं में जिनके हाथ पांव कट गए, उनके लिए कृत्रिम बनाने के लिए संस्थान के टेक्नीशियन माप लिये और आगामी शिविर में पहनाए जाएंगे । संस्थान देश के हजारों दिव्यांगों को मॉडयूलर लिम्स, अत्याधुनिक कृत्रिम अंग लगा चुका है, जिससे उनकी जिंदगी की राह आसान हुई है इन शिविरों में उन दिव्यांग भाई-बहनों का भी चयन हुआ जिनके हाथ-पांव की विकृतियां ऑपरेशन से दूर हो सकती है । अथवा कम की जा सकती है । उन्हें संस्थान के मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल में निश्चित दिनाँक पर बुलाकर निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवा, आवास, भोजन आदि की सुविधाएं भी निःशुल्क दी जाएगी ।

 

 

शाखा भायंदर पूर्व के संयुक्त तत्वावधान में श्री उमरावसिंह जी ओस्तवाल शाखा संरक्षक ने बताया कि शिविर प्रातः 9 बजे से नारायण सेवा संस्थान फिजियोथेरेपी केंद्र, ओसवाल बगीचा, आर एन पी पार्क, काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, भायंदर पूर्व (महाराष्ट्र) में आयोजित हुआ जिसमें  90 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें से 60 कृत्रिम अंग माप 27 कैलिपर्स माप लिए गए तथा ऑपरेशन चयन किया गया । शिविर में संस्थान के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृत्रिम अंग वर्कशाप के प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन सेवायें दी । शिविर स्थल पर दिव्यांगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया! शिविर में स्थानीय शहर के गणमान्य अतिथि महापौर  ज्योत्स्ना हस्नावाले, भाजपा जिलाध्यक्ष  रवि व्यास युवा अध्यक्ष दरोगा पांडे एवँ भायंदर शाखा के सदस्य  कांतिलाल बाबेल, कमलचंद लोढ़ा, राजेन्द्र चाण्डक, किशोर जैन, मुरलीधर अग्रवाल, बाबूलाल शर्मा, उमेश जैन, मनीष मुणोत, विशाल जाधव, अंकित बागड़िया, देव शेठ, श्रीमती मनीषा परमार, बलविंदर कौर, कोमल अग्रवाल, भावना तिवारी, मैगी नैरोन्हा, कुसुम शर्मा, संतोष अग्रवाल, सरिता नाईक, एड्ना , सुनीता पिंटो, हेमलता जोशी, शिखा भटेवरा, रेणु सिंह त्रिपाठी, दर्शना सावंत,शोभा जाधव, ममता जैन, ममता कोठारी अल्पा सावलिया इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी

Related posts

मीरा रोड़ में भव्य ऐतिहासिक कावड़ यात्रा का आयोजन एड. रवि व्यास के संयोजन में हज़ारों शिवभक्तों ने किया जलभिषेक

Crime Suchna Alert

प्रताप सरनायक के नेतृत्व में शिवसेना हुई मजबूत , मीरा भायंदर के 3 पूर्व नगरसेवक के साथ सेकडों कार्यकर्ता और रा. कांग्रेस के भी सेकडों कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल ।

Crime Suchna Alert

ना तो मेरे पर बलात्कार का केस है ना ही बहु द्वारा ससुर पर छेड़छाड़ जेसी शिकायत पुलिस में दर्ज है- नरेंद्र मेहता

Crime Suchna Alert